गुरुकुल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की स्थापना सन 1957 में स्वामी सोमनाथ गिरी जी द्वारा की गई तत समय यह विद्यालय संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संबंध था वर्तमान में यह विद्यालय उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा राजकीय मान्यता प्राप्त है इसमें प्रथमा कक्षा 6 से लेकर उत्तर मध्यमा पर्यंत कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं
उक्त विद्यालय के पाठ्यक्रम में संस्कृत शास्त्र ,व्याकरण, साहित्य, वेद, आदि संस्कृत विषयों के अतिरिक्त आधुनिक विषयों जैसे( गणित ,विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सामाजिक- विज्ञान,अंग्रेजी,समाजशास्त्र,शिक्षा-शास्त्र,चित्रकला,समाजशास्त्र, इतिहास) आदि विषयों का एनसीईआरटी के अनुसार पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है जिससे संस्कृत के साथ-साथ आधुनिक विषयों का अध्ययन भी छात्र कर सकें